चाईबासा.
चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में चल रही एस आर रुंगटा बी डिविजन लीग में में शुक्रवार को नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा ने रायवल क्लब गुवा को 53 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. बड़ाजामदा के अंकुश यादव (97 रन) और कप्तान प्रवीण साहनी (48 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की. मोंथा चक्रवात के कारण दो दिनों से हो रही बारिश के चलते मैदान व विकेट में नमी थी. ऐसे में मैच विलंब से प्रारंभ हुआ. सुबह मैदान व विकेट का निरीक्षण के पश्चात दोनों अंपायरों ने 12:30 बजे से मैच प्रारंभ कराने का निर्णय लिया. मैच विलंब से शुरू होने के कारण ओवर में कटौती की गयी. 20-20 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में शुक्रवार टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा की टीम निर्धारित 20 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. अंकुश यादव ने छह चौके व सात छक्के की मदद से आक्रामक 97 रन बनाये. वे तीन रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गया. कप्तान प्रवीण साहनी ने पांच चौके की सहायता से 48 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 141 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभायी. रायवल क्लब की ओर से दिवाकर पासवान व अभिमन्यु को एक-एक सफलता हाथ लगी. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायवल क्लब की टीम ने भरपूर प्रयास किया. निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 118 रन बना पायी. 53 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी. रायवल क्लब की ओर से अभिमन्यु ने एक चौका व दो छक्के की सहायता से नाबाद 30 रनों की पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में ललित तांती ने 24 व दिवाकर पासवान और स्वपन ने 10-10 रनों का योगदान दिया. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित चौधरी, अभिनय चातर एवं शौर्य सिंह ने दो-दो जबकि आयुष आर्या एवं तुषार ने एक-एक विकेट हासिल किए. जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

