चक्रधरपुर.
काली पूजा के मौके पर ट्रेन मैनेजर व लोको पायलटों द्वारा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां काली के भजन से किया गया. इसके बाद पुराने व नये गीतों का सिलसिला देर रात तक चलते रहा. ओडिशा से आयी गायिका बेबी रानी व चुनकी की गायिकी ने चक्रधरपुर के श्रोताओं को झूमने को विवश कर दिया. देर रात तक दोनों गायिकाओं ने बंगाली, भोजपुरी, ओड़िया व संबलपुरी गीतों को गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रोताओं ने छठ पर आधारित गीतों का भी लुत्फ उठाया. चक्रधरपुर रेल मंडल के सांस्कृतिक संगठन (डीसीए) के राजीव शुक्ला ने किशोर कुमार के गाये गीत सनम तेरी कसम…..जैसे कई गीतों को गाकर पुराने जमाने की यादें ताजा कर दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामू शर्मा, राजेश कुमार, देबोप्रिया चौधरी, सैमसन दास ने गायकों का साथ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

