11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : डालसा का वर्ल्ड हेल्थ कवरेज डे पर जागरुकता कार्यक्रम

स्वयं व समाज को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी : रवि चौधरी

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने टाटा स्टील मल्टी स्किल सेंटर में शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य कवरेज डे पर विधिक जागरुकता कार्यक्रम किया. डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर ने मार्गदर्शन किया. डालसा सचिव रवि चौधरी ने छात्राओं को बताया कि खुद स्वस्थ रहना और समाज को भी स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमें ध्यान रखना है कि समाज, राज्य और राष्ट्र के प्रति भी दायित्व है. हम दैनिक जीवन की व्यस्तता में अपने स्वास्थ्य सुरक्षा की अनदेखी करते हैं.

उप सिविल सर्जन डॉक्टर शिवचरण हांसदा ने कहा कि परंपरा और रूढ़िवादी अभ्यास के कारण स्वास्थ्य संबंधी मामलों में लापरवाह हो जाते हैं. अंधविश्वास छोड़कर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहना चाहिए. दिनचर्या और खानपान पर ध्यान दें. सरकार की ओर से पंचायत से जिला स्तर में स्वास्थ्य उपचार केंद्र हैं, जहां लोगों को चिकित्सा मिलता है. रोटरी क्लब के अनिल शर्मा ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाए. मंच का संचालन विकास दोदराजका व धन्यवाद ज्ञापन टाटा स्टील फाउंडेशन चाईबासा के निदेशक शंखनील बसु ने किया. कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के राजीव कुमार, रोशनी झा, गुरुस्वामी, बेस बिरुली, विक्रम कुमार ने सहयोग किया. मौके पर अधिकार मित्र सोमा बोस, असीमा चटर्जी, नीतू सार, सदर अस्पताल के ओम प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel