10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सुरक्षित कार्य संस्कृति को जागरुकता जरूरी

गुवा : खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान कर्मचारियों को किया जागरूक, वक्ताओं ने कहा

गुवा.

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में 63वां वार्षिक मेटालिफेरस माइंस सुरक्षा सप्ताह-2025 के अवसर पर सेल गुवा व बोकारो स्टील प्लांट आयरन माइंस द्वारा शनिवार देर रात गुवा सेल क्लब में प्रचार-प्रसार व पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य खदान कर्मियों, ठेका श्रमिकों और स्थानीय समुदाय के बीच खनन सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश रामेश्वर मिश्रा, खान सुरक्षा निदेशक (डीजीएमएस, चाईबासा क्षेत्र) व गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार और महिला समिति की अध्यक्ष शालू कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में खदानों में मानव एवं मशीनरी सुरक्षा से जुडी पहलों को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल और मॉडल लगाए गये. सुरक्षा पोस्टर प्रदर्शनी, नारा लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक, सुरक्षा वार्ता, जागरुकता रैली और ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों के माध्यम से इस वर्ष की थीम ‘स्वस्थ कामगार, सुरक्षित खदान’ को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया.

अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि ‘सुरक्षित कार्य संस्कृति केवल नियमों से नहीं, बल्कि निरंतर जाुकता, अनुशासन और सामूहिक भागीदारी से स्थापित होती है.’ वक्ताओं ने सभी कर्मचारियों से सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने और असुरक्षित स्थितियों की तुरंत सूचना देने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक संजय बनर्जी व शिक्षिका आकांक्षा सिंह ने किया, जबकि संजय बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर डीजीएमएस के उपनिदेशक सुधीर आर, कमलेश राय (सीजीएम, किरीबुरू), संजय कुमार सिंह (जीएम, मेघाहातुबुरू), डी. विजयेंद्र (प्रमुख, नोवामुंडी) डीएमएस मिलन नंदी, माइनिंग मैनेजर वीरेंद्र कुमार, असिस्टेंट मैनेजर क्रिसल कुमार समेत अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel