चक्रधरपुर. पोड़ाहाट स्टेडियम (चक्रधरपुर) में मंगलवार को सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों अंडर-17 बालक, अंडर-15 बालक और अंडर-17 बालिका में किया गया.
अंडर-17 बालक वर्ग:
टाइब्रेकर में आदिवासी संस्कृत विद्यालय जीताअंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला आदिवासी संस्कृत विद्यालय चक्रधरपुर और मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित रहीं. इसके बाद मुकाबला टाइ ब्रेकर तक पहुंचा. टाइब्रेकर में आदिवासी संस्कृत विद्यालय ने 5-4 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.अंडर-15 बालक वर्ग :
आदिवासी संस्कृत विद्यालय ने फिर मारी बाजीअंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में आदिवासी संस्कृत विद्यालय ने कारमेल स्कूल को 2-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. इस वर्ग में भी आदिवासी संस्कृत विद्यालय की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिससे यह विद्यालय दोनों बालक वर्गों का विजेता बना.अंडर-17 बालिका वर्ग:
बंगाली बालिका उच्च विद्यालय की सशक्त प्रस्तुति:अंडर-17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल बंगाली बालिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय को टाइब्रेकर में 3-2 से पराजित किया और विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की.
पुरस्कार वितरण समारोह में उत्साह का माहौल:
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ कांचन मुखर्जी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना सिखाता है. मौके पर तारकांत सिजुई, मीणा जोंको मौजूद थे. मौके पर पवन कुमार सिंह, बलराज कपूर, अनिल प्रजापति, शिव शंकर प्रधान, अशोक हंस, कश्मीर कांडेयांग, रिंकी कुजूर, आशुतोष कुमार, देवाशीष रक्षित, बुधराम महतो व प्रियंका कुमारी ने भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

