चाईबासा. भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों व सामाजिक प्रतिनिधी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा की ‘हमने ही झारखंड बनाया है, और भाजपा ही झारखंड को संवार सकती है.’ अटल जी ने जो नींव रखी, मोदी जी विकास की ऊंचाई दे रहे हैं. वहीं मुख्य वक्ता व प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि यदि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार नहीं होती तो आज अलग झारखंड राज्य का सपना अधूरा रहता. उन्होंने संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में जगह, आदिवासियों के लिए अलग जनजातीय कार्य मंत्रालय की स्थापना व आदिवासी समाज के हितों को नीति-निर्माण में प्राथमिकता दिलाई. मौके पर सेजिला अध्यक्ष संजू पांडे, कार्यक्रम संयोजक गीता बालमुचू, उपाध्यक्ष बबलू शर्मा, महामंत्री प्रताप कटियार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू समेत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अटल जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में मंगलवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इससे पहले सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि नगर परिषद चुनाव के न होने से शहरी क्षेत्रों की स्थिति दयनीय हो गयी है. उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र चुनाव कराने की मांग की, अन्यथा भाजपा द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी. अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी, जनसेवा, राष्ट्रभक्ति और समर्पण की भावना को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर मंडल अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान, गोरखनाथ बोदरा, सुरेश साव, राजेश खंडेवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक सिंह, टोकलो मंडल अध्यक्ष पंडित महतो, कांडे पाड़िया, गौतम रवानी, अभिजीत भट्टाचार्य, कृतिवास प्रधान, श्रीवंत षाड़ंगी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

