चाईबासा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा गुइरा गांव से तीन युवकों को चोरी के संदेह में उठाकर चांदमारी गांव ले जाकर मारपीट की गयी. उक्त मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें तीन आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एक आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जेल जानेवाले आरोपियों में चांदमारी गांव निवासी कमलेश सोय, पांड्राशाली के चोनेया साई और बरकेला गांव के हेसाबांध निवासी सिद्धू पूरती शामिल हैं. सदर अस्पताल में भर्ती आरोपी मो मुश्ताक कुरैशी चाईबासा बड़ीबाजार का रहनेवाला है. इस संबंध में बड़ा गुइरा निवासी रानी सुंडी के बयान पर 17 सितंबर, 2025 को थाना में आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर 2025 की शाम को गांव के पास उनका नाबालिग बेटा अपने तीन-चार साथियों के साथ बैठा था. इसी दौरान छोटा हाथी पर सवार होकर उक्त आरोपी आये. बेटा समेत गांव के अन्य दो लड़कों को जबरदस्ती चांदमारी गांव ले गये. वहां तीनों के साथ मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलने पर 14 सितंबर की सुबह बेटा को खोजते हुए चांदमारी गांव पहुंचे. वहां पता चला कि बेटा को गंभीर रूप से घायल होने पर सदर अस्पताल ले जाया गया. वह सदर अस्पताल पहुंची, तो बेटा को गंभीर अवस्था में पाया. थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मो मुस्तक कुरैशी का छोटा हाथी से तीनों लड़कों को उठाकर लाया गया था. आरोपी सुरेश पुरती ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले चोरी हुई. वे तीन लड़कों को गांव से उठाकर चांदमारी गांव ले जाकर मारपीट की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

