15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मतदाता सूची की त्रुटि दूर करने को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें राजनीतिक पार्टियां : एडीसी

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

चाईबासा. मझगांव विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मनोहरपुर सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा ने शुक्रवार को कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने बताया कि बीएलए की नियुक्ति इसलिए जरूरी है, ताकि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को और पारदर्शी बनाया जा सके. उन्होंने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों एवं इसकी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गयी है. उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर करते हुए तत्संबंधी सूची संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में कांग्रेस से त्रिशानु राय, झामुमो से विश्वनाथ बाड़ा, भाजपा से रवि शंकर विश्वकर्मा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel