आनंदपुर. मनोहरपुर के उंधन में संचालित आरटीसी स्कूल के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में 9वीं कक्षा के छात्र सौरव विषय की संदिग्ध मौत के मामले में पिता आरत भंजन विषय ने सीबीआई जांच की मांग की है. शुक्रवार को आरत भंजन ने मनोहरपुर के विधायक जगत माझी से सीबीआइ की जांच की मांग करते हुए आवेदन सौंपा. बेटे को न्याय दिलाने के लिए पिता ने विधायक के पैर पकड़ लिए. पिता ने रोते हुए श्री माझी को बताया कि शनिवार के पुत्र की मौत की खबर मुझे पुलिस द्वारा दो घंटे बाद रात 8:05 बजे दी गयी. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार सौरव की मौत शाम 6 बजे हो चुकी थी. विद्यालय पहुंचने पर मैंने देखा कि सौरव के शव को गाड़ी में रख दिया गया था. छात्रावास निरीक्षक ने बताया कि सौरव गमछा से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. विद्यालय प्रबंधन द्वारा आत्महत्या से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं दिया गया. इलाज के लिए शव को उतारने की बात कही गयी, लेकिन अस्पताल नहीं ले जाया गया. ना ही शव का कोई फोटो और वीडियो उपलब्ध कराया गया. सौरव के शरीर पर चोट के निशान थे. जो उसकी हत्या किए जाने के संकेत हैं. पुलिस भी इसे आत्महत्या मान रही है. पीड़ित पिता ने विधायक को कहा कि पांच दिन बीत जाने के बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें नहीं बतायी गयी है. ना ही जांच से संबंधित कोई खुलासा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है