ePaper

Chaibasa News : लक्ष्य पाने के लिए विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें : सांसद

24 Jan, 2026 12:07 am
विज्ञापन
Chaibasa News : लक्ष्य पाने के लिए विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें : सांसद

बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में अनुशासित तरीके से शिक्षित बनकर जीवन संवारने के लिए खूब मेहनत करें

विज्ञापन

मझगांव. मझगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय आसनपाठ में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच मवि आसानपाट बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहा है. बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में अनुशासित तरीके से शिक्षित बनकर जीवन संवारने के लिए खूब मेहनत करें. बच्चे रोज स्कूल आयें. इस पर अभिभावकों को भी ध्यान देना होगा. अभिभावक अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें. सांसद ने कहा कि इस विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड की सुविधा दी जायेगी.

पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर भाग लें विद्यार्थी : निरल पूर्ति

विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद और अन्य रचनात्मक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. नितिर तुरतुंग के अध्यक्ष माझीराम जामुदा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर पूनम जेराई, प्रमुख सरस्वती चातार, मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, माझीराम जामुदा, कृष्णा देवगम, मंगल सिंह मुंडा आदि भी मौजूद थे. मौके पर टाटा स्टील की ओर से अंजिक्य बिरुवा ने विद्यालय को कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया. मौके पर दिलबर हुसैन, प्रेमसिंह डांगिल, राजकिशोर बोयपाई, गोकुल पोलाई, मोजाहिद अहमद, साकिब अहमद, जाकिर हुसैन, हरिश पाठ पिंगुवा, संजय जारिका समेत काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

मेंढक रेस

में वीर बहादुर सिंकू प्रथम, विसर्जन पिंगुवा द्वितीय व ऋषभ सिंकू तृतीय (कक्षा 1 से 5)

गिलास रेस

में लक्ष्मी पिंगुवा प्रथम, शबनम तिरिया द्वितीय व ज्योति महाराणा तृतीय (कक्षा 6 से 8)

तीन पैर की दौड़

में मंगल पिंगुवा प्रथम, सुरेन्द्र पिंगुवा द्वितीय व ज्योति रानी सिंकू तृतीय

रस्सी दौड़

में शबनम तिरिया प्रथम, लक्ष्मी बिरुवा द्वितीय व विनीता पिंगुवा तृतीय

गोला फेंक

में विभीषण पिंगुवा प्रथम, जनवरी पूर्ति द्वितीय व समीर सिंकू तृतीय

बैलून फोड़

में सत्यराम सिंकू प्रथम, जगदीश पिंगुवा द्वितीय व सुखराम सिंकू तृतीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें