15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ढाई साल बाद भी पुल अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश

पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो के टोंटो-टोपाबेड़ा के बीच देव नदी पुल का निर्माण कार्य ढाई साल से धीमी गति से चल रहा है

झींकपानी. पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो के टोंटो-टोपाबेड़ा के बीच देव नदी पुल का निर्माण कार्य ढाई साल से धीमी गति से चल रहा है. धीमी गति से निर्माण कार्य चलने से ग्रमीणों को आशंका है कि उन्हें अगले बरसात में भी पुल के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. बरसात का मौसम नजदीक आने के साथ ही ग्रामीणों की चिंता बढ़ जाती है. टोपाबेड़ा के ग्रामीणों ने मांग की है कि इस वर्ष की शुरूआत होने से पहले पुल का निर्माण हर हाल में पूरा किया जाये. स्थानीय लोगों के अनुसार, बरसात के दिनों में देव नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे टोपाबेड़ा गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट जाता है. जलस्तर बढ़ने से लोगों को कई दिनों तक गांव में ही ‘टापू’ की तरह कैद होकर रहना पड़ता है. जिससे मेडिकल, आपातकाल व दैनिक जरूरतों के लिए भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बच्चों की शिक्षा भी इससे प्रभावित होती है. ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण में हो रही देरी सीधे तौर पर उनके जीवन को प्रभावित कर रही है. प्रशासन व संवेदक की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने व निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीण दिनेश कुमार तुम्बलिया के अनुसार लंबे समय से ग्रामीणों की मांग पर मंत्री दीपक बिरुवा के प्रयास से पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ है. लेकिन पुल निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से कार्य में तेजी लाने के लिए पहल कर संवेदक को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel