20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जब तक मानदेय का भुगतान नहीं, तब तक मंईयां योजना का काम नहीं करेंगी सेविका-सहायिका

चाईबासा. सदर अस्पताल परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक

चाईबासा.चाईबासा में रविवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सदर अस्पताल परिसर में हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अनांदिनी होरो ने कहा कि सेविका-सहायिका ने निर्णय लिया कि जब तक पांच माह का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है, तबतक वे मंईयां सम्मान योजना का काम नहीं करेंगी. कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित है कि सेविका-सहायिका का मानदेय 1 से 5 तारीख तक होना है. लेकिन सरकार पांच माह से बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही है. समय पर मानेदय नहीं मिलने से घर परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत हो रही है.

मंईयां सम्मान योजना के नाम पर अतिरिक्त काम ले रही सरकार

संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनिता बिरुवा ने कहा कि सरकार मंईयां सम्मान योजना के नाम पर अतिरिक्त काम ले रही हैं. इसके एवज में उन्हें किसी प्रकार का प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती है. भौतिक सत्यापन के लिए फाॅर्म भरने के क्रम में लाभुक द्वारा सेविका पर कई बार दोषारोपण किया जा रहा है. कुछ लाभुकों द्वारा ऑफिस में पत्राचार कर सेविका पर पैसा लेने का आरोप लगाया जा रहा है. बैठक में सुनीता विश्वकर्मा, प्रीति, लीलावती नाग, एलिस कालुंडिया, पिंकी बारी, सरस्वती पुरती, ममता कुमारी, शीला सुंडी, सुमित्रा देवगम, लालमती पुरती, सीमा गुप्ता, ज्योति नाग, रेशमा परवीन, बसंती देवी, सुल्ताना खातून, माधुरी सिंह कुंटिया, शाहीन परवीन, जीनत कौसर जहां, सुनीता माई पुरती आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel