चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर स्टेशन में 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. महिला की ठंड लगने से मौत की आशंका जाहिर की जा रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम में चक्रधरपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर महिला के मुंह से झाग के साथ खून निकलता देख स्टेशन मास्टर ने तत्काल उसे रेलवे अस्पताल भेजा. अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में वृद्ध महिला की मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला का नाम और पता की जानकारी नहीं मिल सकी है. यात्रियों ने बताया कि महिला स्टेशन में घूम-घूमकर भिक्षाटन कर गुजर-बसर कर रही थी. उसकी मौत ठंड लगने से आशंका जाहिर की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

