15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ऑल इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता पांच नवंबर से

पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की ओर से रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन खिरवाल बैंक्विट हॉल में पांच से नौ नवंबर तक होगा.

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की ओर से रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन खिरवाल बैंक्विट हॉल में पांच से नौ नवंबर तक होगा. उक्त निर्णय रविवार को चाईबासा के टाउन क्लब स्थित सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल में आयोजित बैठक में हुआ. संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम ने अध्यक्षता की.

मंच के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में किसी भी राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता में 90 मिनट प्लस 30 सेकंड इंक्रीमेंट के टाइम फॉर्मेट में 9 चक्र का खेल होगा. प्रतियोगिता की इनामी राशि तीन लाख रखा गया है. प्रथम पुरस्कार 61,000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 41,000 नकद व तृतीय पुरस्कार 25,000 नकद सहित प्रथम 30 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा 1400 से 1600 रेटिंग 1600 से 1800 रेटिंग बेस्ट अनरेटेड प्लेयर, बेस्ट वेटरन प्लेयर एवं बेस्ट पश्चिम सिंहभूम प्लेयर का भी नकद पुरस्कार शीर्ष खिलाड़ियों को मिलेगा. खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था रुंगटा मैरिज हाउस व राजस्थान भवन में की गयी है. श्री खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मास्टर आर्यन वार्ष्णेय जिनकी रेटिंग 2496 है, वे इस प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है. प्रतियोगिता में अब तक 100 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कर लिया है. 300 खिलाड़ियों के खेलने की संभावना है.प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रर विशाल कुमार मिंज व संयोजक पुरुषोत्तम सर्राफ होंगे. प्रतियोगिता में पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर है. संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा ने कहा कि प्रतियोगिता से विशेष रूप में जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा. मौके पर उपाध्यक्ष नरेंद्रनाथ पांडे, राकेश बुधिया, जयदेव चंद्र त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, संयुक्त सचिव अनंत लाल विश्वकर्मा, सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, हर्ष शर्मा, कृष्णा जालान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel