22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग प्रतियोगिता पांच से

पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 5 से 9 नवंबर तक रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन खिरवाल बैंक्विट हाल में किया जायेगा.

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 5 से 9 नवंबर तक रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन खिरवाल बैंक्विट हाल में किया जायेगा. संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में किसी भी राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता में 90 मिनट प्लस 30 सेकंड इंक्रीमेंट के टाइम फॉर्मेट में 9 चक्र का खेल खेला जायेगा. प्रतियोगिता की इनामी राशि तीन लाख रखी गयी है. इसमें प्रथम पुरस्कार 61 हजार प्लस ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार व तृतीय पुरस्कार 25 हजार के अलावा प्रथम 30 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा 1400 से 1600 रेटिंग, 1600 से 1800 रेटिंग, बेस्ट अनरेटेड, बेस्ट वेटरन प्लेयर व बेस्ट पश्चिम सिंहभूम प्लेयर को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था रुंगटा मैरिज हाउस, खिरवाल धर्मशाला व राजस्थान भवन में की गयी है.

150 से अधिक खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त

बसंत खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मास्टर आर्यन वार्ष्णेय जिनकी रेटिंग 2496 है. इस प्रतियोगिता के अभी तक के शीर्ष खिलाड़ी है. प्रतियोगिता में अब तक नौ राज्यों से कुल 300 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 170 खिलाड़ी झारखंड से हैं. 100 खिलाड़ी बंगाल से व 15 खिलाड़ी बिहार से और बाकी खिलाड़ी अन्य राज्यों से हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे 150 से अधिक खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel