जैंतगढ़.
चंपुआ क्रिकेट क्लब द्वारा नेहरू स्टेडियम में आयोजित चंपुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ. अंतिम दिन आठ टीमों के बीच मैच खेला गया. क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार, संपादक पृथ्वी कुमार नायक के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंपुआ वकील संघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता रमेश चंद्र प्रधान, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, पूर्व क्रिकेटर व समाजसेवी हबी दास, रामकृष्ण गौड, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी संजय नायक, मो मुस्ताक आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त फाइनल मैच का शुभारंभ किया. फाइनल मैच एकेएफ फाइटर 11 और मारुति फाइटर 11 के बीच मैच हुआ. एकेएफ फाइटर ने टॉस जीतकर मारुति को बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया. निर्धारित आठ ओवर में मारुति ने 85 रन बनाये. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए एकेएफ टीम ने सात ओवर में 87 रन बनाकर जीत हासिल की और चैंपियन बनी. चंपुआ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी फइम खान और सभी सदस्यों ने प्रबंधन में मदद की. दिलनवाज अख्तर और अकमल आरिज ने अंपायर की भूमिका निभाइ, जबकि राजा ने कमेंट्री की. पार्थ बेसरा, याकी अहमद और नवीद आलम स्कोरर थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

