चाईबासा.
सदर अस्पताल चाईबासा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सोमवार को एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सुबह में अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गयी. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा ने कहा कि एड्स से बचाव के लिए जागरुकता ही सबसे प्रभावी उपाय है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में इस बीमारी का शिकार न हो. उन्होंने कहा कि एड्स से ग्रसित रोगी हमेशा दवा खाते रहें, तो इसे नियंत्रण में रखा जा सकता है. चिकित्सा और संवेदना से यह बीमारी संभल जाती है.एड्स कोई अपराध या शर्म नहीं
रवि डालसा के सचिव रवि चौधरी ने कहा कि एचआइवी-एड्स को लेकर गलत धारणाएं मरीजों के जीवन को प्रभावित करती है. एचआइवी-एड्स का समय पर पता लगाना, दवा और देखभाल व्यक्ति को पूरी तरह सामान्य जीवन जीने में सक्षम बनाती है. उन्होंने कहा कि एड्स कोई अपराध या शर्म नहीं है.
राजकीय कन्या उवि में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
एड्स दिवस पर सदर अस्पताल और डालसा की ओर से राजकीय कन्या उच्च विद्यालय चाईबासा में छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को रवि चौधरी और डॉ शिवचरण ने पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

