चाईबासा.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में बुधवार को संप्रेषण गृह, चाईबासा में आवासित किशोरों के लिए कृषि संबंधी व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोरों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना था. कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, टोंटो प्रखंड के बीटीएम अरविंद रोशन खालको और मझगांव के बीटीएम जेम्स सलिल होनहागा के संयुक्त सहयोग से किया गया. प्रशिक्षण के दौरान किशोरों को मशरूम उत्पादन और स्ट्रॉबेरी उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गयी. किशोर इन तकनीकों को अपनाकर जीवन स्तर में सुधार और आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण का लक्ष्य किशोरों में कौशल विकास, उत्पादक दृष्टिकोण और सकारात्मक सामाजिक पुनर्वास को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में संप्रेषण गृह अधीक्षक खुशेंद्र सोनकेशरी, परिवीक्षा पदाधिकारी रूपा ठाकुर, गृहपति रवि महतो, काउंसलर मोहम्मद इमरान आलम और शिक्षक कमलेश सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

