12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दो दिनों में छात्रों के इन एक्टिव बैंक व आधार डाटा को सक्रिय करें : बीइइओ

चक्रधरपुर : 1047 बच्चों के बैंक खाता व आधार ई-कल्याण पोर्टल पर सक्रिय नहीं

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रंजना पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों के इन-एक्टिव डाटा को शीघ्र सक्रिय कराना था, ताकि पात्र बच्चों को समय पर उनका अधिकार मिल सके. जानकारी दी गयी कि चक्रधरपुर प्रखंड के कुल 1,047 विद्यार्थियों का बैंक खाता व आधार संख्या ई-कल्याण पोर्टल पर सक्रिय नहीं है, जिसके कारण वे छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बीइइओ श्रीमती पांडेय ने सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे दो दिनों के भीतर संबंधित सुधार कर डाटा अपडेट सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति विद्यार्थियों का अधिकार है, इसलिए किसी भी पात्र बच्चे को इससे वंचित नहीं रहना चाहिए. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, बलराज कपूर, देवाशीष रक्षित, अश्विनी कुमार दास, पंकज कुमार महतो, अनिल प्रजापति सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. बीइइओ ने सभी को प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समय सीमा में 1,047 छात्रों का डाटा अपडेट कर उन्हें शीघ्र छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel