चाईबासा.
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी विजय सिंह सुंडी (28) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेतनसिका गांव स्थित बारुगुटू टोला का रहनेवाला है. घटना 23 अगस्त, 2025 की है. पीड़िता के बयान पर 28 अगस्त, 2025 को महिला थाना चाईबासा में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल चाईबासा में मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद कराया. प्राथमिकी में बताया गया कि आरोपी ने बहला-फुसला कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने घर आकर अपनी मां को आपबीती बतायी. परिजनों के साथ पीड़िता थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

