मझगांव. मझगांव कॉलेज में शिक्षक व मूलभूत सुविधाओं की मांग पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज गेट पर चार घंटे तक ताला बंद रखा. एबीवीपी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने ‘शिक्षक दो, कॉलेज खोलो’, शिक्षक नहीं, कॉलेज नहीं आदि नारे लगाये. विद्यार्थी परिषद के पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक अविनाश कुम्हार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने तीन बार ज्ञापन दिया. इसके बावजूद हमारी मांगों का समाधान नहीं किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाध्य होकर कॉलेज कैंपस को घेराव किया है.
विद्यार्थियों से खिलवाड़, आठ साल बाद भी शिक्षक नहीं मिले : सविता
विद्यार्थी परिषद की कॉलेज उपाध्यक्ष सविता पिंगुवा ने कहा कि डिग्री कॉलेज मझगांव के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसी क्या मजबूरी है कि 8 सालों में डिग्री कॉलेज मझगांव में मूलभूत सुविधाएं और विषय आधारित शिक्षक नहीं मिल सके हैं कॉलेज में शिक्षक बहाली व पुस्तकालय की मांग की. इसके साथ शिक्षक की कमी देखते हुए दो बकरी को गेट पर बांधकर प्रदर्शन किया.10 दिनों में मांगों को पूरा करने का आश्वासन
डिग्री कॉलेज मझगांव के प्राचार्य ने बताया कि 10 दिनों के भीतर आपकी मांगों को पूरा किया जायेगा. मौके पर विद्यार्थी परिषद पूर्व प्रदेश सह मंत्री शशि भूषण रजक, जिला संयोजक अविनाश कुम्हार, कोल्हान विभाग संगठन दुर्गा बोदरा, कॉलेज उपाध्यक्ष सविता पिंगुआ राष्ट्रीय कार्य समिति योगेश यादव, कॉलेज मंत्री सुषमा कुमारी, कुन्ती अरविंद, विकास, बासमती व सैकड़ों छात्र-छात्रा शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

