21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आशीष एंड दीपक टीम बनी चैंपियन

मंझारी प्रखंड के पुटिसिया में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित शहीद बैजनाथ बिरुवा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोहपूर्वक हुआ.

चाईबासा.

मंझारी प्रखंड के पुटिसिया में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित शहीद बैजनाथ बिरुवा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को समारोहपूर्वक हुआ. फाइनल मुकाबले में आशीष एंड दीपक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को खस्सी व 40 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं, उपविजेता बनी साकालाका बुमबुम टीम, जिसे 30 हजार रुपये और खस्सी देकर सम्मानित किया गया.

विधायक निरल पूर्ति ने खिलाड़ियों को दी बधाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने शहीद बैजनाथ बिरुवा स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के निर्माता गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत शिक्षामंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. विधायक पूर्ति ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का हिस्सा है. जीत और हार दोनों को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों के लिए हरसंभव सुविधा उपलब्ध करा रही है. फुटबॉल सहित तीरंदाजी, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल जैसे खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें.

समापन समारोह में शामिल रहे

इस अवसर पर ग्रामीण मुंडा रामेश्वर बिरुवा, महेंद्र बिरुवा, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सनातन बिरुवा, जिला संगठन सचिव चंद्र मोहन बिरुवा, मुखिया मंगल सिंह बिरुवा, नटवरलाल बिरुवा, भुवनेश्वर बिरुवा, अरविंद कुंकल, मनोज कुमार बिरुवा, हरिचरण गोप, लाला राउत, कैरा तिरिया अन्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel