मनोहरपुर.
मनोहरपुर पुलिस ने मंगलवार को हुई चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश करते हुए आरोपी महुलडीहा गांव के दलकी टोला निवासी शुभम महतो को गिरफ्तार किया है. उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया. इस मामले में छोटानागरा थाना के जामकुंडिया निवासी आनंद देवगम की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. गुरुवार को प्रेस वार्ता में मनोहरपुर के डीएसपी जयदीप लकड़ा ने यह जानकारी दी. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी एमीएल एक्का, सब इंस्पेक्टर मयंक प्रसाद आदि मौजूद थे.पुलिस ने आरोपी को उंधन गांव के पास से खदेड़कर पकड़ा
डीएसपी ने बताया कि 2 दिसंबर की रात आनंद देवगम के रायकेरा स्थित सीएससी सेंटर से 95 हजार रुपये चोरी हो जाने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल में थाना प्रभारी एमीएल एक्का, सब इंस्पेक्टर मयंक प्रसाद, राजदेव पासवान और रंजीत मुर्मू को शामिल किया गया. उसके बाद आनंद के केंद्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. इसमें पुलिस को पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शुभम महतो है. पुलिस टीम ने शुभम महतो को उंधन गांव के पास से खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से 35 हजार रुपये नकद बरामद किया. साथ ही एक अन्य जगह से चोरी के 2 एंड्रॉयड फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया. डीएसपी के अनुसार शुभम का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध मनोहरपुर थाना में 3, आनंदपुर और गोइलकेरा थाना में एक-एक तथा ओडिशा के बिसरा थाना में एक मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

