चाईबासा.
चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा की अध्यक्षता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया के तहत रायशुमारी हुई. बैठक में गुवा गोलीकांड के वीर शहीदों को नमन किया गया. बैठक में नये जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह मौजूद रहे. पर्यवेक्षक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत आवश्यक है. इसी उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य ऐसा नेतृत्व तैयार करना है, जो जरूरतमंदों की आवाज को मजबूती से उठा सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार जिलाध्यक्ष का चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जायेगा. गुंजन सिंह ने कहा कि संगठन सृजन के जरिए समाज के हर एक वर्ग के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना है. पर्यवेक्षक ने कहा कि संगठन के नये तेवर व कलेवर से कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार होगा. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, पूर्व उप समाहर्ता विजय लक्ष्मी सिंकु, मनोज राजानी, सुनीता सावैयां, सत्यशिला हेम्ब्रम, मिली बिरुवा, सरस्वती दास, मालती कालुंडिया, सावित्री सिरका, रीता पुरती, रजनीश बिरुवा, पूनम हेम्ब्रम, अंशु तियु, सुनीता सिंकु, रानी सुंडी, चंद्रावती बोयपाई, सौरभ अग्रवाल, त्रिशानु राय, सुशील दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

