मनोहरपुर.
मनोहरपुर में शनिवार को आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा डहरे टुसू का आयोजन किया गया. इस मौके पर आकर्षक झाकियों और गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें समाज के लोगों की भीड़ उमड़ी. शोभायात्रा नंदपुर मैदान में अखड़ा सह टुसू पूजा कर शुरू की गयी. इसके बाद मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुआ के विभिन्न गांवों से आये समाज के लोगों ने शोभायात्रा में पारंपरिक रीति रिवाज से नाच-गान किया. शोभायात्रा में स्थानीय गायक रंजीत महतो और बंगाल की गायिका सुनीता राणा ने कुड़माली गाना गाकर समां बांध दिया. शोभायात्रा नंदपुर से मनोहरपुर शहरी क्षेत्र से होते हुए उंधन स्थित निर्मल महतो चौक तक गयी. यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने समाज के विकास और जागरुकता पर जोर दिया. शोभायात्रा में शामिल बेहतर झांकियों को पुरस्कृत किया गया.शोभायात्रा में दिखी संस्कृति और परंपरा की झलक
कुड़मी समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियों को शामिल किया गया. समाज के लोग अलग-अलग समूह में डीजे और कुड़माली भाषा के गानों पर थिरक रहे थे. शोभायात्रा के सबसे आगे बैलगाड़ी चल रही थी. इसे किसानों की समृद्धि, संस्कृति, सभ्यता और परंपरा का प्रतीक के रूप में शामिल किया गया था. उंधन गांव में वक्ताओं ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है. समाज के अधिकार को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. समाज को आगे बढ़ाने में समाज की महिलाओं के योगदान की भी प्रशंसा की गयी.इस मौके पर जय प्रकाश महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, अजीत प्रसाद महतो, अनादि महतो, अनिल महतो, टिंकू महतो, संतोष महतो, धीरू महतो, यशवंत नारायण कटियार, लक्ष्मी नारायण महतो, मुरलीधर महतो, कार्तिक महतो, कदम बिहारी महतो, सुरेश महतो, सागर महतो, करन महतो, अंकित महतो, ओमप्रकाश महतो के अलावा हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

