18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विधायक बने संरक्षक, सन्नी अध्यक्ष

समिति का गठन छठ और कार्तिक पूर्णिमा जैसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों की तैयारियों को सुचारू, स्वच्छ और शांतिपूर्ण रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में विधायक सुखराम उरांव, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी को संरक्षक, पवन केजरिवाल, राजेश शुक्ला, राजू प्रसाद कसेरा, नारायण अग्रवाल, निकु सिंह, दिनेश कुमार जेना, अरुण साव, संजीत विश्वकर्मा, समरेश सिंह, दीपू जयसवाल, गौरव सिंह, राम गोपाल जेना, प्रताप प्रमाणिक, हीरालाल पंडित, बबलू मंडल को मुख्य सलाहकार, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सन्नी उरांव, उपाध्यक्ष विजय साव, परमेंद्र चौहान, सोनू विश्वास, चंदन विश्वकर्मा, राहुल पांडेय, रोहित साह, सचिव संजय पासवान, सह सचिव विवेक कुमार, अनूप सिंह, भरत सिंह, प्रमोद कुमार, गौतम रवानी, पवन ठाकुर, कोषाध्यक्ष धनेश्वर मंडल, सह कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश दास, कार्यकारिणी सदस्य में श्रवण ठाकुर, अमर सोनकर, हेमंत पोद्दार, अभय साव, धीरज साव, कबीर पांडेय, रूपेश जेना, पंकज पांडेय, मनीष साह, सुमित पासवान, बंटी प्रसाद, विक्की शर्मा, सुनिल प्रजापति, डबला यादव, राहुल शर्मा, अरजीत वर्मा, मुकेश कसेरा, पवन विश्वकर्मा, सुभम जयसवाल, मंटू प्रजापति, विवेक बर्मन, आशिष वर्मा, सौरभ मिश्रा, सुरज सिंह को बनाया गया. बैठक में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि समिति का गठन छठ और कार्तिक पूर्णिमा जैसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों की तैयारियों को सुचारू, स्वच्छ और शांतिपूर्ण रूप से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है. इसका लक्ष्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा से बचाना और सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel