चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में गणेश उत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. गणेश पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक तैयारी जोर शोर से की जा रही है. भक्ति और उल्लास से शहर सराबोर है. पूजा समितियों द्वारा पंडाल बनाकर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी. दंदासाई वार्ड संख्या पांच, टोकलो रोड, वार्ड संख्या सात में मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं. बाजार में पूजा को लेकर गहमा गहमी रही. शहर के दंदासाई, टोकलो रोड, मुनीबाबा धर्मशाला, पुरानी बस्ती, आरइ कॉलोनी, शीतला मंदिर, आदर्श पूजा समिति, बारहखोली पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.
किशोर गणेश संघ 11 दिनों तक करेगी गणेश पूजा
श्रीश्री मुनि बाबा धर्मशाला में किशोर गणेश संघ की ओर से 11 दिनों गणेश पूजा की जायेगी. संघ के सदस्यों ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश महोत्सव का शुभारंभ होगा. दो सितंबर को संध्या आरती के समय 56 भोग चढ़ाये जायेंगे. 108 दीपों से भव्य आरती होगी. छह सितंबर को अनंत के दिन विसर्जन झांकी निकालकर गणेश महोत्सव का समापन होगा.पोर्टरखोली के काली पीठ मंदिर में रूद्राभिषेक होगा
चक्रधरपुर के पोर्टरखोली स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वर काली पीठ गणेश मंदिर में 27 अगस्त को पूजा शुरू होगी. पूजारी राजू मिश्रा ने बताया कि सुबह 7.30 बजे पूजा शुरू होगी. इस दौरान गणेश अर्थवशीर्ष पाठ, गणपति रूद्राभिषेक और महाहवन होगा. भगवान गणेश को महाप्रसाद का भोग लगेगा. शाम में शिव चर्चा व भजन कीर्तन होगा.पुरानी बस्ती में धूमधाम से की जा रही पूजा
चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती गणेश मंदिर में 27 अगस्त को विशेष पूजा का आयोजन होगा. पूजा को लेकर मोदक समाज की ओर से विशेष तैयारी की गयी है. सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना का दौर शुरू होगा. भक्तों के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की जायेगी. भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद महाआरती होगी. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

