चाईबासा.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में लौह अयस्क का अवैध खनन जोरों पर है, परंतु शासन प्रशासन चुप्पी साधे है. कहा कि 14 अक्तूबर की रात नोवामुंडी में अवैध खनन की सूचना मिली थी. सूचना के बाद वे रात करीब 12:30 बजे मौके पर पहुंचा. वहां जेसीबी, लोडर और ट्रक लगा था. पास में अवैध खनन किया जा रहा था. इसकी सूचना उन्होंने नोवामुंडी थाना को दी. कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने पांच-छह ट्रक, पेलोडर व जेसीबी को थाने के हवाले किया. आज तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की गयी है. पुलिस अब तक यह पता नहीं लगायी है कि अवैध खनन कौन करा रहा था. मामले को लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पुलिस को सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस सहयोग नहीं लेना चाह रही है. उन्होंने इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, जिला प्रवक्ता पप्पू ओझा व प्रताप कटियार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

