चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता टोपनो सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में मनरेगा के तहत संविदा आधारित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक और ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर चर्चा की गयी. मनरेगा पदाधिकारी के 11 पदों के लिए 811 ऑनलाइन आवेदन मिले, जिनमें स्क्रूटनी के बाद 502 अभ्यर्थी दक्षता परीक्षा के लिए चयनित हुए. ग्राम रोजगार सेवक के 23 पदों के लिए 1832 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 677 योग्य पाए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रखंड समन्वयक के 4 पदों के लिए 136 में से 98 अभ्यर्थी योग्य घोषित हुए, जबकि लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 7 पदों के लिए 29 में से 14 अभ्यर्थी योग्य पाये गये. बैठक में उपायुक्त ने दक्षता परीक्षा के पारदर्शी संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए. परीक्षा की तिथि, स्थल, केंद्राधीक्षक व वीक्षक की प्रतिनियुक्ति, मूल्यांकन दल का गठन, टंकण परीक्षा के लिए अलग व्यवस्था और अंतिम मेधा सूची तैयार करने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

