9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : रक्तदान को आगे आयें युवा: सुखराम

उरांव सरना समिति का रक्तदान शिविर

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के बनमालीपुर स्थित पेल्लो टुंगरी स्थित कला संस्कृति भवन में रविवार को उरांव सरना समिति द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव व पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने किया. उरांव सरना समिति के पहले शिविर में 81 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में युवा और समाजसेवियों ने भाग लिया.

रक्तदाताओं को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया :

रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी रक्तदान जैसे महादान को लेकर आगे आ रहे हैं. यह समाज के लिए सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश है. ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ती है. युवा वर्ग समाज सेवा से जुड़ता है. मौके पर प्रवीर प्रमाणिक, मुखिया सह समाज के उपाध्यक्ष सोमनाथ कोया, विजय सामड, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, प्रदीप महतो , उरांव सरना समिति के अध्यक्ष विमल खलखो, सचिव अरुण टोप्पो, रंजीत तिर्की, अनिल उरांव, बबलू लकड़ा, कोषाध्यक्ष अनिल कच्छप, भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगेरिया, कवि रणविजय, सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, शिक्षक निल अभिमन्यु प्रधान, राजेश गुप्ता, डिक्की राव, सूरज टोप्पो, महावीर कच्छप, बुद्धु लकड़ा, किरण खलखो, ज्योति, द्रोपदी, गीता, सरस्वती, रागिनी, संगीता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel