चाईबासा.डीसी कार्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक की स्कूटी से 61 हजार रुपये नकद लेकर भाग गया. इस संबंध में पीड़ित युवक आकाश लागुरी ने मुफस्सिल (चाईबासा) थाना में महुलसाई निवासी राजेश लोहार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दरअसल, आकाश लागुरी टोंटो थाना क्षेत्र के लिसीमोती गांव का रहनेवाला है. वह चाईबासा के महुलसाई में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है. तीन मार्च, 2025 को दर्ज मामले में बताया कि कुछ दिन पहले राजेश लोहार से उसकी मुलाकात हुई थी. राजेश ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय की विधि शाखा में नौकरी दिला देंगे. 25 फरवरी को राजेश ने उसे नियुक्ति पत्र देने के लिए उपायुक्त कार्यालय बुलाया. वह स्कूटी से उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. नियुक्ति पत्र मांगने पर सदर अस्पताल से चिकित्सा और थाना से आचरण प्रमाण बनाकर लाने को कहा. आरोपी ने उसे कहा कि एक सामान खरीदना है, कुछ देर के लिए स्कूटी दो. उसने आरोपी को स्कूटी दे दी. वह काफी देर बाद स्कूटी लेकर आया. इसके बाद फरार हो गया. उसने स्कूटी की डिक्की खोलकर देखा, तो 61 हजार रुपये गायब थे. उक्त रुपये उसके पिता बुधराम लागुरी ने घर बनाने के लिए लोहे पाइप खरीदने के लिए दिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

