मनोहरपुर.
मनोहरपुर थाना के उंधन व गुवा थाना के रोवाम में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घायलों में सागजोड़ी निवासी 18 वर्षीय अनुराग बागे, 17 वर्षीय प्रकाश गुड़िया, 17 वर्षीय श्याम गुड़िया, रोवाम निवासी 45 वर्षीय हरिलाल गोप व टोंटो के हाकाटांड निवासी 22 वर्षीय कप्तान सिरका शामिल है. घायलों में कप्तान की स्थिति को गभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, पहली घटना रोवाम में दोपहर ढाई बजे हुई. जहां कप्तान सिरका रोवाम से अपने गांव हाकाटांड़ जा रहा था, इसी दौरान सामने से बाइक से आ रहे हरिलाल गोप से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. घटना से हरिलाल के सिर, हाथ व पैर में चोट लगी है. जबकि कप्तान के सिर व शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लगी है. दूसरी घटना, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन गांव में हुई. जहां सागजोड़ी निवासी अनुराग, प्रकाश व श्याम एक बाइक से मनोहरपुर आ रहे थे. इसी दौरान उंधन स्थित फॉरेस्ट नाका के समीप सामने से आ रही स्कूटी से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. इसमें श्याम व प्रकाश को हाथ पैर व सिर में चोट लगी है. वहीं स्कूटी सवार को भी मामूली चोट लगी है. घटना के बाद सभी का इलाज मनोहरपुर सीएचसी में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

