चाईबासा. 32वीं एसआर रूंगटा बी-डिवीजन लीग मैच में शुक्रवार को फ्रेंडस क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 192 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेले जा रहे मैच में ओम वर्मा के शानदार शतकीय पारी व कार्तिकेय पाठक की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत फ्रेंडस क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को पराजित किया. फ्रेंड्स क्लब की ये लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ फ्रेंड्स क्लब 12 अंकों के साथ ग्रुप-डी में पहले स्थान पर पहुंच गयी है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाये. टीम से ओम वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर बारह छक्के और दस चौके की मदद से 145 रनों की धुआंधार पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में कार्तिकेय पाठक ने 49, चंदन गोप ने नाबाद 36 व वत्सल सिंह ने 24 रन बनाये. जगन्नाथपुर से प्रणव त्रिपाठी ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किये. जबकि मेराजुल इस्लाम, फराज हसन एवं निर्भय चौरसिया को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर की टीम 16.2 ओवर में 112 रन बनाकर आल आउट हो गयी. फ्रेंडस क्लब की ओर से कार्तिकेय पाठक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर पांच विकेट, राजकुमार नायक, वत्सल सिंह, देव राज, मनय देवगम एवं दशरथ प्रियदर्शनी को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से सदान आलम ने 27, निखिल शुक्ला ने 19 तथा प्रणव त्रिपाठी ने 15 रन बनाये.
चंपुआ गर्ल्स हाइस्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, फाइनल आज
जैंतगढ़. चंपुआ के गर्ल्स हाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सब-कलेक्टर उमाकांत परिडा, वकील संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र प्रधान ने किया. इस दौरान हाइस्कूल के चेयरमैन भक्तबंधु प्रधान, शिक्षक दीपक कुमार कर, खेल शिक्षिका अनीता जेना, शिक्षिका शकुंतला कुमारी महामनता, पुष्पमंजरी त्रिपाठी, मिताली भोल, गीतारानी प्रधान, शिक्षक सुभाशीष महामनता, शेखर माझी, सत्यप्रिय महामनता, संघमित्रा साहू, गोलक बिहारी लागुरी व शिवशंकर प्रधान ने प्रमुख खेलों का आयोजन किया. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर की लंबी कूद, ऊंची कूद, गोल्फ और डार्ट्स का आयोजन किया गया. फाइनल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न होगा. वहीं, विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

