ePaper

Chaibasa News : सिंहभूम फाइटर्स फाइनल में

4 Jan, 2026 11:31 pm
विज्ञापन
Chaibasa News : सिंहभूम फाइटर्स फाइनल में

सिंहभूम फाइटर्स के अभिनव सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

विज्ञापन

चाईबासा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच रविवार को खेला गया. इसमें सिंहभूम फाइटर्स ने सिंहभूम चैलेंजर्स को एकतरफा मुकाबले में 89 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते सिंहभूम फाइटर्स ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के अभिनव सिंह ने सात चौके व दो छक्के की मदद से 72 रन, चंदन प्रसाद ने चार छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 52 तथा जिशान अहमद ने छह चौके व दो छक्के की मदद से 51 रन बनाये. सिंहभूम चैलेंजर्स की ओर से त्रिनाथ प्रधान ने 11 रन देकर चार विकेट तथा आर्यन गोप ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम चैलेंजर्स की पूरी टीम 20.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गयी. चैलेंजर्स की ओर से पीयूष सागर ने 32, अविरल ने 27 तथा त्रिनाथ प्रधान ने 20 रनों की पारी खेली. सिंहभूम फाइटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज महतो ने 18 रन देकर तीन, अभिनव सिंह ने 17 रन देकर दो, आशुतोष यादव ने 23 रन देकर दो तथा अभ्युदय अक्षत ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये. पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम फाइटर्स के अभिनव सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

जोजोडीह एफसी बना चैंपियन

झींकपानी. टोंटो प्रखंड के मेरेलगुटु में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को जोजोडीह एफसी, खरसावां और कोबरा एफसी नीमडीह, चाईबासा के बीच खेला गया. तय समय में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं. पेनाल्टी शूटआउट में भी बराबरी पर रहने के बाद टॉस से हार-जीत का फैसला लिया गया. इसमें जोजोडीह एफसी विजेता व कोबरा एफसी उपविजेता बनी. बिदरी एफसी, मंझारी तीसरे स्थान पर व आर-आर-आर पुरनापानी, टोंटो की टीम चौथे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया.

ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का जुनून

मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री हेस्सा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का जुनून है. युवाओं में प्रतिभा भरी है. सही गाइडलाइन व अवसर नहीं मिलने से प्रतिभा गांवों में सिमटकर रह जाता है. सरकार ने ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ खिलाड़ियों का चयन का प्रयास करना चाहिए, ताकि ग्रामीण प्रतिभागियों को देश व क्षेत्र का नाम रोशन करने का अवसर मिले. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नशापान से दूरी बनाकर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है.

मुंडा स्तरीय प्रतियोगिता में पेरतोल एफसी चैंपियन

वहीं, मुंडा स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल में पेरतोल एफसी ने दीवाना क्लब मेरेलगुटू को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित कर विजेता बना. महिला वर्ग में डीसीएम एफसी ने एमसी ऐल्डा को पराजित किया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी सोनू हांसदा, विशिष्ट अतिथि आर्मी के जवान बुधराम होनहागा, पंसस जयराम हेस्सा व बुधन सिंह होनहागा के हाथों विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें