14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : केलेंडे बनी बालश्रम मुक्त पंचायत, 100 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा

झींकपानी : अभिभावकों ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की शपथ ली

झींकपानी. झींकपानी प्रखंड की केलेंडे को बालश्रम मुक्त पंचायत घोषित किया गया है. इसे लेकर केलेंडे पंचायत भवन में बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सलाहकार गारदी मुंडा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सचिव रघुनाथ गोप शामिल हुए. कार्यक्रम में ब्लाॅक कोआर्डिनेटर महेश्वर किसान ने बताया कि केलेंडे पंचायत पहली बालश्रम मुक्त पंचायत बनी है. उन्होंने एस्पायर संस्था के प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सर्वे के पश्चात 100 बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा गया है. इसमें केलेंडे पंचायत के 25 बच्चों का सर्वे कर एनआरबीसी से जोड़ उन्हें विद्यालय में नामांकित किया गया. जिला समन्वयक रमन ने कहा कि बच्चों को सिर्फ विद्यालय से जोड़ना ही नहीं है, बल्कि उनकी 85 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा. मुख्य अतिथि बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सचिव रघुनाथ गोप ने कहा कि केलेंडे पंचायत को बालश्रम मुक्त पंचायत बनाये रखना बड़ी चुनौती है. इसके लिए अभिभावकों का सहयोग व जागरूक रहना जरूरी है. जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच के सचिव तरुण सवैंया, गारदी मुंडा, एस्पायर संस्था के किरण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel