36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जिले के 17 कस्तूरबा विद्यालय समेत 20 स्कूलों में एक साल से टेंडर नहीं

पश्चिूमी सिंहभूम. सामग्रियों की आपूर्ति के लिए हर साल टेंडर होना जरूरी

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले के 17 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सहित 20 विद्यालयों में सामग्रियों की आपूर्ति के लिए पिछले वर्ष टेंडर नहीं हुआ. इससे विभाग पर उंगली उठने लगी है. नियमत: उक्त विद्यालयों के संचालन में सामग्रियों की आपूर्ति के लिए हर साल निविदा निकालने का नियम है. इस संबंध में बसपा नेता तुरी सुंडी ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में मनमानी समिति बनाकर स्कूलों में सामग्री की आपूर्ति की जा रही है. इसमें भ्रष्टाचार की आशंका है. इस पर सरकार को त्वरित संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करना चाहिए. इस मामले में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

गौरतलब हो कि जिले में कुल 17 कस्तूरबा बालिका विद्यालय संचालित हैं. वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय भी संचालित है. नेताजी सुभाष चंद्र बालिका व बालक विद्यालय व झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के लिए निविदा नहीं निकाली जा सकी.

मार्च में निकलेगी निविदा

पिछले वर्ष चुनाव आचार संहिता के कारण कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सामग्रियों की आपूर्ति के लिए निविदा नहीं निकाली जा सकी. इस वर्ष निविदा निकालने की तैयारी है. प्रयास है कि मार्च में निविदा निकाली दी जाये.

– टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें