चाईबासा. पुलिस अधीक्षक (एसपी) को मिली गुप्त सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी के नेतृत्व में टीम ने 161 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त कर महिला संगीता तिवारी (50) को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आरोपी सदर थाना क्षेत्र के बड़ा नीमडीह मोहल्ला निवासी है. उक्त जानकारी एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एक दिसंबर (सोमवार) को पुलिस अधीक्षक अमित रेणु को सदर थाना क्षेत्र में महिला द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना मिली. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल बनाया गया. सदर थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के पास जेनरल स्टोर दुकान से 161 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उक्त दुकान संगीता तिवारी चलाती है. आरोपी संगीता तिवारी वर्ष 2021 में भी ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के मामले में जेल जा चुकी है. सदर थाना में 4 अगस्त, 2021 को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है.
नीमडीह सहित शहर के कई मोहल्ले में फैला है रैकेट:
शहर के नीमडीह मोहल्ला सहित विभिन्न मोहल्लों में ब्राउन शुगर का अवैध धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, नीमडीह मोहल्ले में आधा दर्जन से ज्यादा तस्कर हैं. युवा ब्राउन शुगर के चक्कर में पैसों की बर्बादी व सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जेएमपी चौक, नीमडीह, महुलसाई, खप्परसाई, सुफलसाइ आदि क्षेत्रों में धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है. सूत्रों की माने, तो चार माह पूर्व तक जेएमपी चाैक के पास शहर का एक युवक ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचने का काम कर रहा था. उक्त युवक को कई बार पुलिस खदेड़ चुकी थी.अपराध की सूचना 112 या 9508243546 नंबर पर दें
छापेमारी टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, सदर महिला थाना प्रभारी शीला मिंज व विशेष छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अपराध से संबंधित सूचना 112 डायल कर और पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9508243546 पर दे सकते हैं. सूचना देनेवाले के नाम गुप्त रखा जायेगा.सरायकेला व जमशेदपुर से होती है सप्लाई :
एसडीपीओ ने बताया कि एक पुड़िया का वजन 15.5 ग्राम का है. एक पुड़िया की कीमत करीब 300 रुपये है. महिला ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर सरायकेला और जमशेदपुर से सप्लाई होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

