चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में 8 से 10 दिसंबर तक 39वां ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. चक्रधरपुर में चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है. चैंपियनशिप को लेकर चक्रधरपुर सेरसा जिम में दक्षिण पूर्व रेलवे के बॉडी बिल्डर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) सचिव तेज नारायण ने बताया कि चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व रेलवे के 18 समेत भारतीय रेल के विभिन्न किलो ग्राम भार के कुल 141 बॉडी बिल्डर भाग ले रहे हैं. रविवार से देश भर के बॉडी बिल्डरों का चक्रधरपुर आगमन होगा. रेलवे के पुराने एलपी स्कूल भवन में बॉडी बिल्डरों के रहने की व्यवस्था की गयी है.15 साल तक लगातार चैंपियन रहे दक्षिण पूर्व रेलवे के वॉडी बिल्डर
ऑल इंडिया रेलवे वॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व रेलवे के वॉडी बिल्डरों का दबदबा रहा है. पिछले 15 सालों से लगातार दक्षिण पूर्व रेलवे चैंपियन रहा है. दपू रेलवे के वॉडी बिल्डरों में श्रेराज केवी, भूपिंदर सिंह, राजू खान, प्रीतम घोष, एन सरबो सिंह, राम निवास, राहुल बिष्ट व कुंदन गोप शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

