9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लोको रनिंग स्टाफ से 15 से 16 घंटे तक ली जा रही ड्यूटी, विरोध शुरू

कागज पर 12 घंटे काम लेने की तैयारी, बोर्ड ने की सिफारिश

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में लोको रनिंग स्टाफ को अमानवीय तरीके से 12 से 15 घंटे और उससे भी अधिक तक ड्यूटी ली जा रही है. रेलवे बोर्ड की ओर से एक सिफारिश की गयी है कि कम से कम 12 घंटे ड्यूटी ली जाये. इसको लेकर अब लोको पायलट और रनिंग स्टाफ ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि रनिंग स्टाफ और लोको पायलट को वैसे तो ड्यूटी 9 घंटे से ज्यादा नहीं लेने का आदेश है, लेकिन अभी चूंकि, चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ी का मूवमेंट ज्यादा है और मार्च तक यही स्थिति होने वाली है, इस कारण अभी मालगाड़ी को पहले पास कराया जा रहा है और पैसेंजर गाड़ियों का मूवमेंट रोक दिया जा रहा है. यही वजह है कि ट्रेनें भी देर चल रही है और लोको पायलट भी फंसे रह रहे हैं. रेलवे बोर्ड ने हिदायत दे रखी है कि किसी भी हाल में 12 घंटे से ज्यादा ड्यूटी नहीं करायी जाये, लेकिन फिर भी यहां 15 से 16 घंटे तक भी ड्यूटी हो रही है. इसका विरोध शुरू हो गया है.

अलारसा ने लिखा पत्र

लोको रनिंग स्टाफ से लॉन्ग आवर्स (अवधि) ड्यूटी कराने को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) ने विरोध जताना शुरू किया है. अलारसा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर ध्यानाकृष्ट कराया. संगठन ने नये आदेश से अवगत कराते हुए बताया कि इसमें लोको रनिंग स्टाफ को कम से कम 12 घंटे ड्यूटी करना अनिवार्य है. अलारसा के दपू रेलवे महासचिव एसके गवास्कर ने रेलवे बोर्ड के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि विशेष स्थिति में ही 9 घंटे से बढ़ाकर 11 घंटे ड्यूटी ली जा सकती है. 12 घंटे लॉन्ग आवर्स ड्यूटी सिग्नल तोड़ने (स्पीड) को न्योता देने जैसा है. इससे ट्रेनों का सुरक्षित संचालन, रनिंग स्टाफ की व्यक्तिगत सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. महासचिव ने अनुरोध किया कि लोको रनिंग स्टाफ की ड्यूटी 9 घंटे तक सीमित रखी जाये, लॉन्ग आवर्स ड्यूटी बंद हो व मुख्य विद्युत अभियंता (परिचालन) दपू रेलवे के निर्देश पत्र को यथाशीघ्र रद्द किया जाये.

इसका विरोध होगा : रेलवे मेंस कांग्रेस

रेलवे मेंस कांग्रेस के एसआर मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यों का विरोध हमलोग कर रहे हैं. इसको लेकर रेलवे के समक्ष आपत्ति जतायी गयी है. हालात सुधारा जायेगा, ऐसी उम्मीद है.

दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी

चक्रधरपुर. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी व शालीमार से चेन्नई के बीच चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि फरवरी तक बढ़ा दी है. जिससे संतरागाछी व शालीमार से चेन्नई आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी.

इन ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

02863 संतरागाछी-येलाहांका (यशवंतपुर) स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी तक

02864 येलाहांका-सतरागाछी स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक

02841 शालीमार- चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी तक

02842 चेन्नई सेंट्रल-शालीमार स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी तक

आज रद्द रहेंगी दो जोड़ी मेमू ट्रेनें

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर से खुलने वाली दो जोड़ी मेमू ट्रेनें 15 जनवरी को रद्द रहेंगी. तकनीकी कारणों से एक दिन के लिए मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह जानकारी रेलवे ने दी है. मेमू ट्रेनों के रद्द होने से बदामपहाड़ के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है.

आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

68131 टाटा-बदामपहाड़ मेमू

68132 बदामपहाड़-टाटा मेमू

68133 टाटा-बदामपहाड़ मेमू , 68134 बदामपहाड़-टाटा मेमू.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel