चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला आपूर्ति विभाग ने नियमित रूप से दुकान नहीं खोलने व लाभुकों को खाद्यान उपलब्ध नहीं कराने वाले 100 से ज्यादा डीलरों को लंबे समय से निलंबित कर रखा है. वहीं, लंबे समय से निलंबित 107 राशन डीलरों से स्पष्टीकरण व अनुज्ञप्ति सरेंडर के लिए व्यक्तिगत रूप से जिला कार्यालय से नोटिस निर्गत किया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से नोटिस की तामिला प्रतिवेदन की मांग की जा रही है. इससे जिले के राशन डीलरों में हड़कंप मचा है. निलंबित डीलरों में 60 ऐसे हैं, जिनकी दुकान वर्ष 2018 से लंबित है. विभाग 103 डीलरों से लंबे समय से सेवा नहीं ले रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको ने निलंबित राशन डीलरों को शो-कॉज कर रखा है, ताकि ऐसी दुकानों को बंद किया जा सके. उन्होंने ऐसी दुकानों की सूची जारी कर दी है. विदित हो कि जिले में लाल कार्डधारियों की संख्या 2,47,714 है. इसके माध्यम से 9,26,169 सदस्यों को राशन की आपूर्ति की जाती है. वहीं, ग्रीन कार्डधारी 2865 हैं, जिससे 71,119 सदस्यों को राशन उपलब्ध कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है