पिछरी में 15 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल बोकारो सेक्टर नौ निवासी सिकंदर शुक्ला की मौत सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान हो गयी. पिछरी कॉलोनी निवासी पिंटू मिश्रा ने बताया कि उनके जीजा सिकंदर शुक्ला का इलाज रांची स्थित वेदांता अस्पताल में चल रहा था. फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग में पिछरी के पास मवेशी से टकरा कर बाइक सवार वे घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

