गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर गांव के पास गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क पर शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृत साहिल कुमार होसिर लोहारटोला का रहने वाला था और मोटर गैराज में मैकेनिक का काम करता था. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि साहिल बाइक पर बैठ कर किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान धान लदा एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आया और बाइक को धक्का मार दिया. साहिल बाइक समेत ट्रैक्टर के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर गोमिया-ललपनिया सड़क को जाम कर दिया. गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार और आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसयूवी के धक्के से बाइक सवार घायल
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरंगडीह रेलवे स्टेशन के समीप चार नंबर कथारा मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम को एक एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार जरीडीह बाजार निवासी मनोज मोदी (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. वह घर से जारंगडीह की ओर बाइक (जेएच 09 एवाय 9155) जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे एसयूवी (जेएच 02 एजेड 7538) ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. एसयूवी बाइक को 15 में से 20 मीटर घसीटते हुए ले गया. घटना में मनोज मोदी का हाथ व पैर टूट गया. सिर और शरीर के कई हिस्सों में भी गंभीर चोट आयी है. उपस्थित लोगों ने एसयूवी चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. चालक नशे में धुत था. लोगों ने मनोज मोदी को जनता अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद यहां से उन्हें रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

