बेरमो. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के कुम्हार टोला में मां मनसा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ शोभा यात्रा शनिवार से कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. अनुष्ठान चंद्रशेखर मिश्र ने कराये. रविवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण व प्रवचन व सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारा का आयोजन होगा. कलश यात्रा में आजसू की केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, भेखलाल महतो, मुखिया जयंती देवी, उप सचिव प्रयाग महतो, कोषाध्यक्ष, सचिव जानकी महतो, यज्ञ समिति के अध्यक्ष उमेश्वर प्रजापति, रीतलाल प्रजापति, सरोज कुमार, यमुना महतो आदि थे.
शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर भ्रमण
फुसरो नगर. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत चपरी पंचायत के मुंगो गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ व शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चौथे दिन शनिवार को शिव लिंग के साथ शिव परिवार की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. इसमें झांकियां भी शामिल थीं. मुंगो, जमुनिया टांड़, पुरनाटांड़, गुंजरडीह, गांधीनगर आदि का भ्रमण हुआ. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. यज्ञाचार्य पंकज पांडेय की देखरेख में अन्य आचार्यों द्वारा अन्य अनुष्ठान कराये गये. रात्रि में कथा वाचक शांति श्रेया ने रामचरित मानस के कई प्रसंग सुनाये. मौके पर जितेंद्र महतो,चंदन ठाकुर, परमेश्वर महतो, पवन मिश्रा, लोकनाथ महतो, मुकेश महतो ,नीरज मिश्रा, राजेश महतो, नवीन महतो, भिखु महतो, संतोष महतो, धनेश्वर ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है