डीएवी स्कूल स्वांग में सीबीएसइ द्वारा शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया. विषय विशेषज्ञ मनीषा तिवारी व सुमन ने स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं को आर्ट इंटीग्रेशन के बारे में जानकारी दी. मनीषा तिवारी ने बताया कि सीबीएसइ पाठ्यक्रम में आर्ट इंटीग्रेशन को शामिल करने से विद्यार्थियों को विभिन्न स्थितियों से निपटने में मदद मिलती है. शिक्षण में नाट्य, संगीत, चित्रकला और अभिनय जैसी विधाओं के प्रयोग से विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया. श्रीमती सुमन ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नवीन एवं आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जोड़ते हैं. मौके पर प्राचार्या डी बनर्जी, वरीय शिक्षक निर्मल बेहूरा, स्वर्णाश्री आदि थे.
सशिविमं ढोरी में विज्ञान मेला और हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी में शनिवार को विज्ञान मेला सह हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि नीलम सिंह ने किया.कक्षा शिशु से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और मॉडल का प्रदर्शन किया. इसमें शिशु वर्ग में मिस्टी कुमारी, अनुभव राज, आयुष कुमार, बाल वर्ग में आराध्या सिंह, माही कुमारी, आलीया खातून और किशोर वर्ग में ओम कुमार राणा व आदित्य कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, गौरव कुमार व अंश कुमार पहले तीन स्थानों पर रहे. इन्हें पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

