Bokaro News : फुसरो. स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत फुसरो नगर परिषद की ओर से क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को फुसरो नप कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सिटी मैनेजर अजमल हुसैन व सिटी मिशन मैनेजर सुजीत द्विवेदी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति आदतों में सुधार एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है. कहा कि सभी को एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाना है. कार्यशाला में सामुदायिक संसाधन सेविका, स्वयं सहायता की महिलाएं, कार्यालय कर्मचारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

