11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कोयला चोरों ने ट्रक ऑनरों व डीओ धारकों से की बदसलूकी, विरोध में मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग रोकी

Bokaro News : सीसीएल जारंगडीह खदान की घटना, पीओ और पुलिस के आश्वासन पर शांत हुए मजदूर

Bokaro News : सीसीएल कथारा एरिया की जारंगडीह परियोजना में रोड सेल से जुड़े ट्रक ऑनरों और डीओ धारकों के साथ गुरुवार की सुबह कोयला चोरों द्वारा बदसलूकी के विरोध में आक्रोशित लोडिंग मजदूरों ने जारंगडीह खुली खदान में ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. मजदूर सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे बाद जारंगडीह पीओ प्रबीर कुमार सेनगुप्ता वहां पहुंचे और मजदूरों से वार्ता की. इस दौरान पीओ ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही कोयला चोरी रोकी जा सकती है. कोयला चोरी के बजाये कोई दूसरा अच्छा काम करें. यहां बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं, उसमें भागीदारी करें. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुरक्षा से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी जायेगी. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

क्या है मामला

गुरुवार की सुबह रोड सेल से जुड़े लोग खदान पहुंचे, तो देखा कि वहां रोड सेल के लिए छंटाई कर रखे कोयले को लोग लेकर जा रहे हैं. कोयला ले जाने से उन्हें रोका गया, तो उनलोगों ने रोड सेल से जुड़े लोगो के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. गाली-गलौज करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही रोड सेल के मजदूरों ने पहुंच कर विरोध किया और ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. आंदोलन का नेतृत्व कुंदन सिंह अर्जुन यादव, सुबोध सिंह, विनय मिश्रा व बाबू भगवान सिंह कर रहे थे. उनका कहना था कि सीसीएल जारंगडीह परियोजना में सुरक्षा विभाग की लचर व्यवस्था से कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा है. कोयला चोर दिन और रात में खदान में घुस कर कोयला ले जा रहे हैं. इससे कभी घटना घट सकती है. उन्होंने प्रशासन से कोयला चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की. आंदोलन में सीपी दुबे, शार्दुल सिंह, विपिन कुमार यादव, कैलाश चौहान, अजीत सिंह, अमित तिवारी, ललित रजक, एसके सिंह, बबलू खान, मो इफ़्तेख़ार खान, नौशाद अहमद, मनोज सिंह, सुमित चौधरी सहित दर्जनों मजदूर शामिल थे.

प्रबंधन शिकायत करे, निश्चित कार्रवाई की जायेगी : इंस्पेक्टर

इस संबंध में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थानेदार पिंकू कुमार यादव ने कहा कि पुलिस हमेशा अवैध कार्य के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाती है. सीसीएल की सुरक्षा में लगे कर्मियों की ढुलमूल रवैये कारण चोरों का मनोबल बढ़ा है. प्रबंधन शिकायत करे, निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगा.

कोयला चोरी रोकने को मुस्तैद है सुरक्षा टीम : सुरक्षा पदाधिकारी

इस संबंध में जारंगडीह परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए सुरक्षा टीम मुस्तैद रहती है लेकिन चोरों की संख्या अधिक होने के कारण सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर देते हैं. फिर भी कोयला चोरी रोकने का पूरा प्रयास किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel