अध्यक्षता दुर्गापुर पंचायत के मुखिया सह जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो ने की. धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में श्रमिक, किसान और ग्रामीण मौजूद थे. धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए अमरेश कुमार महतो ने कहा कि यह परियोजना हमारी धरती पर बन रही है, इसलिए इसमें स्थानीय मजदूरों को काम मिलना उनका अधिकार है. बाहर के लोगों को रोजगार देकर स्थानियों को दरकिनार करना अन्याय है. अगर कंपनी ने जल्द ही स्थानीय युवाओं और मजदूरों को काम पर नहीं लगाया, तो हम शांतिपूर्ण आंदोलन को जनआंदोलन में बदलने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की नीति के तहत किसी भी औद्योगिक या निर्माण परियोजना में स्थानीय मजदूरों और युवाओं को प्राथमिकता देना अनिवार्य है. केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने कहा कि हम किसी से भीख नहीं मांग रहे, हम अपने हिस्से का हक मांग रहे हैं. कंपनी को चाहिए कि वह रोजगार के अवसर देकर स्थानीय जनता का भरोसा बनाए. यह चेतावनी दी गयी कि यदि 17 नवंबर तक ठोस निर्णय नहीं हुआ, तो संगठन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा.
सूचना पर पहुंचे सीओ व थाना प्रभारी
धरना की सूचना पाकर कसमार सीओ नरेंद्र कुमार सिंह और थाना प्रभारी भजनलाल महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और कंपनी के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया. कंपनी की ओर से असिस्टेंट जनरल मैनेजर विश्वरंजन विश्वाहा और सीनियर मैनेजर राजेश कुमार वर्मा उपस्थित हुए. दोनों अधिकारियों ने मजदूर प्रतिनिधियों की बात सुनी और 17 नवंबर को इस मुद्दे पर विस्तृत वार्ता करने पर सहमति जतायी. सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन श्रमिकों की मांग को उचित मानता है और वह वार्ता के दौरान स्वयं मौजूद रहेंगे ताकि समाधान निकल सके.धरना में ये लोग रहे मौजूद
धरना में जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो, प्रखंड सचिव सौरभ जायसवाल, श्यामल झा, रामकिंकर महतो, भोलानाथ मुर्मू, कलीम अंसारी, इब्राहिम अंसारी, इजरायल अंसारी, युनुस अंसारी, अरविंद कुमार, पवन महतो, रमेश ठाकुर, गजानन महतो, जन्मेंजय महतो, जगदीश महतो, अली इमाम, गुलाब अंसारी, बादल महतो, रूपेश कुमार, विशाल ठाकुर, प्रमोद गोस्वामी, विजय साव, नारायण साव, अखिलेश्वर महतो, मुकुंद महतो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

