ललपनिया, एटक से संबद्ध ठीकेदार मजदूर यूनियन द्वारा टीटीपीएस प्रबंधन के खिलाफ शुरू किये गये चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में बुधवार को मजदूरों ने प्लांट के मुख्य पथ पर सत्याग्रह शुरू किया. उप महाप्रबंधक अशोक कुमार ने यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद से आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया, लेकिन वे नहीं माने. प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन महासचिव ने कहा कि टीटीपीएस प्रबंधन मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री का भय दिखा कर मजदूरों पर अपनी मनमर्जी थोपने का प्रयास करता है.
एक दिन के लिए आंदोलन स्थगित
लगभग चार घंटा के बाद 10 बजे बोकारो उप श्रमायुक्त रंजीत कुमार के हस्तक्षेप के बाद एक दिन के लिए सत्याग्रह को स्थगित किया गया. गुरुवार को त्रिपक्षीय वार्ता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

