26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: बोकारो की महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ, घर में छायीं खुशियां

अस्पताल के पीआरओ फाल्गुनी भट्टाचार्य व प्रबंधक रचना सिंह ने बताया कि 10 मार्च को प्रियंका को प्रसव पीड़ा हुई, तो परिजन आनन-फानन में धनबाद से चास मुस्कान अस्पताल पहुंचे. आयुष्मान योजना के तहत एडमिट किया गया. 14 मार्च को ऑपरेशन से तीन बच्चों का जन्म हुआ.

बोकारो: मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चास में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. सभी स्वस्थ हैं. मुस्कान अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों के जन्म देने का यह छठा मामला है. महिला प्रियंका धनबाद जिले के झरिया थाना के मानबाद की रहनेवाली है. महिला के पिता विवेक साव ने कहा कि घर में खुशी का माहौल है.

ऑपरेशन से तीन बच्चों का जन्म

अस्पताल के पीआरओ फाल्गुनी भट्टाचार्य व प्रबंधक रचना सिंह ने बताया कि 10 मार्च को प्रियंका को प्रसव पीड़ा हुई, तो परिजन आनन-फानन में धनबाद से चास मुस्कान अस्पताल पहुंचे. आयुष्मान योजना के तहत एडमिट किया गया. काफी कोशिश के बाद सामान्य प्रसव नहीं कराया जा सका. 14 मार्च को ऑपरेशन से तीन बच्चों का जन्म हुआ. दो बालिका व एक बालक का जन्म हुआ है.

Also Read: झारखंड: मालगाड़ी पर लदी रेल पटरी से टकराया इंजन, ट्रेनों का परिचालन बाधित, डीआरएम ने दिया जांच का आदेश

घर में खुशी का माहौल

महिला के पिता विवेक साव ने कहा कि घर में खुशी का माहौल है. डॉ उषा सिंह ने कहा कि पहली लड़की 2.1 किग्रा, दूसरी लड़की 1.8 किग्रा व लड़का 1.5 किग्रा का है. ऑपरेशन करनेवाली टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एससी मुंशी व डॉ रवींद्र कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.

Also Read: प्रभात खबर झारखंड का नंबर वन अखबार, बिकती हैं सबसे ज्यादा कॉपियां, सबसे तेज गति से बढ़ रहा बिहार में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें