बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वासित गांव नया बस्ती में शनिवार की रात 35 वर्षीय रूपेश यादव ने अपनी पत्नी 30 वर्षीया झालो देवी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. रूपेश पत्नी, दो बेटी और पुत्र के साथ खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सोया था. देर रात लगभग ढाई बजे के करीब उसने सोयी अवस्था में पत्नी के सिर पर पहले हथौड़ा से वार किया, फिर चाकू से गला काट दिया. झालो देवी के चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी सात वर्षीया बेटी ऋद्धि जग गयी और रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुन कर बगल के कमरे में सो रही रूपेश की मां नुनवा देवी उठ गयी. वह बेटे के कमरे के पास पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था. पोती द्वारा दरवाजा खोलने पर कमरे का दृश्य देख कर दहशत से भर गयी. उसने गांव के लोगों काे वहां बुला लिया. ग्रामीण महेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, दिलीप यादव, जितेंद्र यादव आदि ने रूपेश काे पकड़ लिया और उसके हाथ-पैर बांध कर थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव को सूचना दी. इंस्पेक्टर और सअनि पंकज भारद्वाज जवानों के साथ वहां पहुंचे और रूपेश को हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना मृतका के तेनुघाट स्थित मायके वालों को दी गयी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और चाकू जब्त कर लिया है. रूपेश पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
रूपेश बोला : पत्नी के कहने पर की उसकी हत्या
रूपेश ने कहा कि उसकी पत्नी तीन दिनों से उससे कह रही थी कि वह उसको जान से मार दे, क्योंकि बहुत बदनामी हो रही है. शनिवार की रात भी उसने वही बात दुहराई थी. किस तरह की बदनामी हो रही थी, इस पर उसने कुछ नहीं कहा.
पहले भी रूपेश ने पत्नी पर चाकू से किया था हमला
ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व भी रूपेश ने आंगन में बर्तन धो रही अपनी पत्नी के गर्दन और पीठ पर चाकू से हमला किया था. डीवीसी हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसे बोकारो बीजीएच भेजा गया था.
पिटाई के डर से अलग रहते थे रूपेश के मां-बाप
रूपेश ने कई बार अपने वृद्ध मां-बाप की पिटाई की थी. एक वर्ष पूर्व मां का सिर फोड़ दिया था. इसके कारण रूपेश की मां नुनवा देवी और पिता बीरचंद गोप बगल के घर में रहने लगे थे. नुनवा देवी रो-रो कर कह रही थी कि वृद्धा पेंशन से खुद का और तीन छोटे बच्चों का लालन-पालन कैसे करेगी.
कृष्ण कल्याण परिषद ने की हत्या की निंदा
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नया बस्ती में रूपेश यादव द्वारा की गयी पत्नी की निर्मम हत्या की कृष्ण कल्याण परिषद समिति ने कड़ी निंदा की है. समिति के अध्यक्ष राम कुमार सिंह यादव, सचिव भीमलाल यादव, सदस्य गोपाल यादव, प्रदीप यादव, नागेश्वर यादव, प्रकाश यादव आदि ने कहा कि घटना की जितना निंदा की जाये, कम है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

